
दक्षिण रेलवे, अपने वर्तमान रूप में, मद्रास और सदर्न मराठा रेलवे,साउथ इंडियन रेलवे तथा मैसूर राज्य रेलवे आदि तीन राज्य रेलों के सम्मिलन से 14 अप्रैल 1951 को अस्तित्व में आई ।
दक्षिण रेलवेका वर्तमान नेटवर्क भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप के बड़े भूभाग में तमिऴनाडु, केरल, पुदुच्चेरी राज्यों तथा आंध्र प्रदेश के एक छोटे भाग में फैला हुआ है । विपुल प्राकृतिक सौंदर्य तथा सांस्कृतिक तौर पर समृद्ध दक्षिण के इन राज्योंको परिसेवित करने वाली दक्षिण रेलवे पश्चिमी तट पर मंगलूरु और दक्षिण में कन्नियाकुमारी तक तथा पश्चिमोत्तर दिशा में रेणिगुंटा व पूर्वोत्तर दिशा में गूडूर तक फैली हुई है ।
दक्षिण रेलवे का मुख्यालय चेन्नै में है औरनिम्नलिखित छः मंडलों से बनी हुई है ।
1.चेन्नै
2.तिरुच्चिराप्पळ्ळि
3.मदुरै
4.पालक्काड
5.तिरुवनंतपुरम
6.सेलम