श्री आर.एन.सिंह ने 7 नवंबर, 2022 को दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है । भारतीय रेलवे इंजीनियरी सेवा संवर्ग के 1986 बैच के अधिकारी श्री आर.एन.सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली मंडल, प्रबंध निदेशक/ डीएफसीसीआईएल (डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) जैसे भारतीय रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में महत्वपूर्ण कार्यपालक और प्रबंधकीय पदों में सेवा की है । दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने से पूर्व श्री आर.एन.सिंह ने प्रधान कार्यपालक निदेशक/ अवसंरचना, रेल मंत्रालय और सचिव/ रेलवे बोर्ड के पद पर भी कार्य किया है ।
श्री आर.एन. सिंह, डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर, बडे पुल, हाई स्पीड रेलवे आदि जैसी बृहत- अवसंरचना परियोजनाओं की योजना बनाने और उनके निष्पादन का व्यापक अनुभव रखते हैं । अपने 34 वर्षों से अधिक के कॅरियर में उन्हें रेलवे प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं का व्यापक एवं विस्तृत अनुभव है । उनकी विशेषज्ञता परियोजना प्रबंधन, रेलवे संचालन, पीपीपी और सामरिक प्रबंधन क्षेत्र में है । वे आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने हॉलैंड से आपदा प्रबंधन, सिंगापुर/मलेशिया से उन्नत प्रबंधन, पेरिस और आईएसबी से सामरिक प्रबंधन, ऑस्ट्रिया से यंत्रीकृत रखरखाव और बोक्कोनी विश्वविद्यालय, इटली से कार्यकारी प्रबंधन जैसे कई प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं ।